भोरे. भोरे थाना क्षेत्र के रकबा गांव की रहने वाली नजमा खातून के साथ लूटपाट और मारपीट की वारदात सामने आयी है. पीड़िता नजमा खातून, जो निजाम मियां की पुत्री हैं, मंगलवार को मजिरवां स्थित एक बैंक से 28 हजार रुपये निकालकर घर लौट रही थीं. जैसे ही वह लखरांव बाग के पास पहुंचीं, पहले से घात लगाये जावेद अख्तर नामक युवक और उसके तीन अज्ञात साथियों ने उन्हें घेर लिया. चारों ने मिलकर नजमा के बैग से नकद छीन लिये. विरोध करने पर बदमाशों ने उनके साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया. घटना के बाद नजमा खातून ने भोरे थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें जावेद अख्तर को नामजद आरोपित बनाया गया है, जबकि तीन अन्य की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
भोरे में महिला पर हमला, सोने की चेन छीनने का आरोप
भोरे. थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर गोसाई टोला में एक महिला के साथ मारपीट व लूटपाट का मामला सामने आया है, पीड़िता कुसुम कुमारी ने पुलिस को दिये अपने बयान में बताया है कि वह अपने घर पर बैठकर सिलाई कर रही थी, तभी गांव के ही धर्मेंद्र चौहान, हरिहर चौहान समेत 11 लोग अचानक वहां पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे. जब कुसुम कुमारी ने विरोध किया, तो हमलावरों ने हाथ में लिए धारदार हथियार से उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ी. इसी दौरान उसके गले से सोने की चेन (अनुमानित कीमत 15 हजार रुपये) भी छीन ली गयी. शोरगुल सुनकर आसपास के लोग पहुंचे, तो हमलावर वहां से फरार हो गये. घटना के बाद परिजनों ने घायल कुसुम को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. पीड़िता के बयान के आधार पर भोरे थाना पुलिस ने धर्मेंद्र चौहान, हरिहर चौहान सहित 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है