Gopalganj News: गोपालगंज पुलिस ने क्राइम कंट्रोल को लेकर सात दिनों तक स्पेशल ड्राइव चलाकर फरार अपराधियों, शराब तस्करों और वारंटियों की गिरफ्तारी की. पुलिस की 189 घंटे तक चली छापेमारी अभियान में 290 से ज्यादा लोग गिरफ्तार किये गये. इनमें से 218 अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. इस दौरान हत्या के मामले में दो, हत्या के प्रयास में 27, लूट में छह, आर्म्स एक्ट में एक, आइटी एक्ट में दो, बलात्कार/पॉक्सो में एक, अनुसूचित जाति-जनजाति संबंधित मामले में एक और पुलिस पर हमले व रोड जाम के एक मामले में गिरफ्तारी हुई. चोरी से संबंधित तीन अभियुक्त भी गिरफ्तार किए गए.
10 लाख से ज्यादा राशि वसूल
शराबबंदी कानून के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 47 लोगों को अवैध शराब के साथ और 60 को शराब सेवन करते हुए गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने देशी शराब के 2253.8 लीटर और विदेशी शराब के 2201.52 लीटर की बरामदगी की. इसके अलावा 96 ट्रायल वारंटी, एक कांड वारंटी और 362 वारंट का निष्पादन किया गया. 11 कुर्की और 22 इश्तेहार की भी तामीली की गयी. वहीं, गिरफ्तारी के भय से 137 अपराधियों ने आत्मसमर्पण किया. पुलिस ने पांच अपहृत लड़कियों को भी सकुशल बरामद किया. वाहन जांच अभियान के दौरान यातायात नियमों के उल्लंघन पर कुल ₹1024500 की शमन राशि वसूल की गयी.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
एसपी बोले- जारी रहेगा अभियान
बरामद सामग्रियों में पांच कार, एक पिकअप, 21 मोटरसाइकिल, दो ट्रैक्टर-ट्रॉली, दो मैजिक वाहन, एक स्कॉर्पियो, छह मोबाइल, एक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, दो चाकू, एक फाइटर, ₹22050 नकद, एक ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड शामिल हैं. पुलिस की यह कार्रवाई अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा.
इसे भी पढ़ें: अगले 48 घंटे बिहार के 18 जिलों में होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट