22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एकडेरवा में तीन देसी कट्टा बरामद, झूठी सूचना देकर निर्दोष को फंसाने की साजिश बेनकाब

गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के एकडेरवा गांव में बुधवार सुबह उस समय सनसनी फैल गयी, जब पुलिस ने एक गेट-ग्रिल दुकान के पीछे बने शौचालय के पास भूसे के बोरे से तीन देसी कट्टा बरामद किये.

गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के एकडेरवा गांव में बुधवार सुबह उस समय सनसनी फैल गयी, जब पुलिस ने एक गेट-ग्रिल दुकान के पीछे बने शौचालय के पास भूसे के बोरे से तीन देसी कट्टा बरामद किये. यह कार्रवाई तब हुई, जब पुलिस को सूचना मिली कि गांव निवासी भिमल शर्मा ने अवैध हथियार वहां छिपा रखे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में तलाशी शुरू की. तलाशी के दौरान तीन देसी कट्टे बरामद हुए, लेकिन दुकान और घर से हथियार निर्माण से जुड़ा कोई औजार या साक्ष्य नहीं मिला. स्थानीय लोगों ने बताया कि विमल शर्मा वर्षों से गेट-ग्रिल और कृषि औजार बनाने का कार्य करते हैं और उनका कोई आपराधिक इतिहास नहीं है. पुलिस को मामला संदिग्ध लगा. इसके बाद सूचना देने वाले युवक जुगली साह को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. सख्ती से पूछने पर उसने स्वीकार किया कि उसने विमल शर्मा से पुरानी रंजिश के चलते बाहर से हथियार लाकर छिपाये थे, ताकि उन्हें फंसाया जा सके. पुलिस ने जुगली साह को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel