22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर से निकाल दी गयीं तीन विवाहिताएं, मुकदमा दर्ज

गोपालगंज. अलग-अलग मामलों में तीन विवाहिताओं को घर से निकाल दिए जाने का मामला सामने आया है.

गोपालगंज. अलग-अलग मामलों में तीन विवाहिताओं को घर से निकाल दिये जाने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिलाओं ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर अपने परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करायी है और न्याय की गुहार लगायी है. बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दीघा की रहने वाली मालती देवी की शादी दो वर्ष पूर्व सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के पूर्वी टोला के रहने वाले रंजीत कुमार के साथ हुई थी. दहेज में पांच लाख नकद और तीन लाख रुपये का सामान दिया गया था. लेकिन ससुराल जाने पर बुलेट बाइक की मांग पूरी नहीं होने को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा. कुछ दिनों तक तो मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया. बाद में मारपीट की जाने लगी. फिर घर से निकाल दिया गया. तब से लेकर अभी तक मायके में रह रही है. कई बार पंचायती हुई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला, तो महिला में थाने में आवेदन देकर पति सहित पांच लोगों के खिलाफ प्रताड़ना का आरोप लगायी है. पुलिस आवेदन मिलने पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में ड्यूटी है. वहीं थावे थाना क्षेत्र की विदेशी टोला के रहने वाली जयंती देवी की शादी तीन वर्ष पूर्व उचकागांव थाना क्षेत्र के बाजार के रहने वाले शंकर महतो के साथ हुई थी. दहेज में रंगीन टीवी और बाइक नहीं मिलने को लेकर ससुराल जाने पर प्रताड़ित किया जाने लगा. शादी के कुछ दिन बाद ही मारपीट कर घर से निकाल दिया गया. जो भी सामान दहेज में दिया गया था सब छीन लिया गया. इसको लेकर दो बार पंचायती हो चुकी लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला, तो पीड़िता ने पति सहित आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार करायी है. वहीं मांझागढ़ थाना क्षेत्र की बाजार के रहने वाली शबनम खातून की शादी सीवान के कागजी मुहल्ले के रहने वाले मोहम्मद मुस्तकीम के साथ एक वर्ष पूर्व हुई थी. ससुराल जाने पर दहेज में तीन लाख रुपये की मांग की जाने लगी. मांग पूरी नहीं हुई, तो उसे शादी के चार माह बाद ही मारपीट कर घर से निकाल दिया गया. इधर पता चला कि पति अपनी दूसरी शादी की तैयारी कर रहा है और विरोध करने के लिए ससुराल गयी, तो उसे दरवाजे पर से भगा दिया गया. पीड़िता ने महिला थाने में पति सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel