थावे. स्थानीय थाना क्षेत्र के शिवस्थान गांव में दो पक्षों में हुई मारपीट में तीन लोग घायल हो गये. मामले में दोनों पक्षों द्वारा सात लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी थाने में करायी गयी है. झगड़े का कारण आपसी विवाद बताया जाता है. एक पक्ष के शिवस्थान गांव की रूबी कुमारी ने तारा देवी, अवध गिरि, अंशु गिरि, शिवानी कुमारी व बबली कुमारी सहित पांच लोगों को आरोपित किया है. वहीं दूसरे पक्ष की तारा देवी ने थाने में रूबी देवी और सुमित्रा देवी सहित दो लोगों को आरोपित किया गया है. पुलिस दोनों पक्षों से प्राथमिकी कर मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है