गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के बसडीला गांव में सोमवार की सुबह उस वक्त अफरातफरी मच गयी, जब कोचिंग जा रहे तीन छात्र एक अनियंत्रित पिकअप वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. घायलों की पहचान जादोपुर थाना क्षेत्र के दलेया गांव निवासी मैनेजर साहब के पुत्र गुलशन कुमार, चुनमुन शर्मा के पुत्र मोहित कुमार और रामेश्वर राम के पुत्र बिट्टू कुमार के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, तीनों छात्र रोज की तरह सोमवार की सुबह कोचिंग पढ़ने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान बसडीला गाव के समीप पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक पिकअप ने अनियंत्रित होकर उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों छात्र सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. छात्रों की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है