बरौली. पंचायत चुनाव अभी दूर है, लेकिन पंचायत उप चुनाव बहुत जल्द विभाग द्वारा कराया जा सकता है. इसके लिए विभाग द्वारा काफी तेजी से तैयारियां की जा रही हैं. निर्वाचन कर्मी लगातार मेहनत कर इन पंचायतों के मतदाता सूची का विखंडन कर रहे हैं और इसी माह की 16 मई को इस चुनाव के लिए मतदाता सूची का प्रकाशन हो जायेगा. जिन पंचायतों में ये पद खाली हैं, उनमें सलेमपुर पूर्वी के वार्ड आठ में वार्ड सदस्य पद, सदौवां पंचायत के वार्ड 13 के पंच पद, पिपरा के वार्ड 12 के पंच पद, बघेजी पंचायत के वार्ड 11 में वार्ड सदस्य पद, महम्मदपुर निलामी के वार्ड 10 में वार्ड सदस्य पद, सरेयां नरेन्द्र पंचायत के वार्ड एक और तीन के पंच पद, नवादा पंचायत के वार्ड 14 में पंच पद, बतरदेह पंचायत के वार्ड आठ में पंच पद आदि शामिल हैं. इन सभी पद पर पूर्व में चुनाव हुए थे, लेकिन चुने गये वार्ड सदस्य या पंच की मृत्यु हो गयी है और ये पद खाली हैं. अब विभाग इन खाली पड़े पदों पर चुनाव कराने की तैयारी कर रहा है जिसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य जारी है. निर्वाची पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि विभाग का आदेश आते ही इन खाली पड़े कुल नौ पदों पर चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है