22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लामीचौर में दवा दुकान से 30 पुड़िया स्मैक बरामद, दुकानदार गिरफ्तार, दो अन्य युवक भी नशीले पदार्थ के साथ धराये

भोरे. स्थानीय थाना क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस ने सख्त अभियान चला रखा है. क्षेत्र में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है.

भोरे. स्थानीय थाना क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस ने सख्त अभियान चला रखा है. क्षेत्र में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है. पहला मामला जगतौली ओपी क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने सत्यम कुमार राम की सूचना आधार पर लामीचौर गांव निवासी सुरेश कुमार राम पिता स्व. शिवमंगल राम की दवा दुकान पर छापेमारी की. दुकान की तलाशी के दौरान काउंटर के नीचे रखे एक डिब्बे से 30 पुड़िया स्मैक मादक पदार्थ बरामद हुआ. पूछताछ में दुकानदार यह नहीं बता सका कि उसके पास यह नशीला पदार्थ कैसे आया. इसके बाद पुलिस ने सामग्री जब्त कर ली. प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि सुरेश कुमार राम के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है. दूसरा मामला भोरे थाना क्षेत्र के जैतपुरा मोड़ हनुमान मंदिर का है, जहां गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर दो युवकों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों की पहचान चंद्रशेखर मिश्र एवं अभिषेक मिश्र उर्फ टाइगर, पिता उमेश मिश्र, साकिन जीउत छापर, थाना भोरे के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार दोनों युवक भोरे हनुमान मंदिर के पास नशीले पदार्थों की सप्लाई करने वाले थे. जैसे ही पुलिस ने उन्हें घेरने की कोशिश की, वे भागने लगे, लेकिन तत्काल गिरफ्तार कर लिए गए. तलाशी के दौरान चंद्रशेखर मिश्रा के पास से प्लास्टिक डिब्बे में रखा करीब 20 पुड़िया स्मैक जैसा पदार्थ और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गयी. पूछताछ में चंद्रशेखर मिश्र ने बताया कि स्मैक उसके भाई अभिषेक मिश्र ने उसे दिया था, जिसे वह सप्लाइ करने जा रहा था. तीनों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel