फुलवरिया. प्रखंड मुख्यालय परिसर में एडीपी योजना के तहत दिव्यांगजनों के लिए एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में प्रखंड की विभिन्न पंचायतों से आये तीन सौ से अधिक दिव्यांगजनों ने भाग लिया, जिनमें महिलाएं और वृद्धजन भी बड़ी संख्या में शामिल थे. विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा कान, नाक, गला, आंख, हाथ-पैर आदि की चिकित्सकीय जांच की गयी. साथ में दिव्यांग प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, आयु प्रमाण-पत्र जैसे दस्तावेज का सत्यापन किया गया. अधिकारियों ने बताया कि जांच और दस्तावेज सत्यापन के बाद योग्य लाभुकों को एक अन्य शिविर में ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, श्रवण यंत्र आदि सहायक उपकरण वितरित किये जायेंगे. शिविर की सफलता में विकास मित्रों की भूमिका सराहनीय रही. शिविर में बीडीओ, सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग की टीम समेत कई लोग थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है