22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : मीरगंज नगर परिषद की बैठक में 365 विकास योजनाओं को मिली मंजूरी

मीरगंज नगर परिषद सभागार में शनिवार को नगर क्षेत्र के समग्र विकास को लेकर एक बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष अनीता देवी ने की.

उचकागांव. मीरगंज नगर परिषद सभागार में शनिवार को नगर क्षेत्र के समग्र विकास को लेकर एक बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष अनीता देवी ने की. उन्होंने बताया कि आपकी सरकार, आपके द्वार अभियान के तहत नगर क्षेत्र के सभी 26 वार्डों में आम सभाएं की गयी थीं, जिनमें स्थानीय नागरिकों से प्राप्त सुझावों और मांगों के आधार पर कुल 365 विकास योजनाओं को अंतिम रूप दिया गया है. बैठक में सभी वार्ड पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड की आवश्यकताओं के अनुरूप प्राथमिकताओं को रखते हुए योजनाएं बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत कीं. वार्ड संख्या दो के पार्षद हरेश प्रसाद ने नगर परिषद से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण लंबित मुद्दों को उठाया. उन्होंने पुरानी अधूरी योजनाओं पर चर्चा की मांग की, जिसका समर्थन वार्ड संख्या 21 की पार्षद पूजा देवी और वार्ड संख्या पांच की पार्षद महलुदन ने किया. हालांकि, इन मुद्दों पर बैठक में विस्तृत चर्चा नहीं हो सकी. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 365 चयनित योजनाओं में मुख्य रूप से बिजली आपूर्ति, शुद्ध पेयजल, जलनिकासी व्यवस्था और सड़क निर्माण जैसे कार्यों को प्राथमिकता दी जायेगी. इन योजनाओं का उद्देश्य नगर क्षेत्र की मूलभूत संरचना को सुदृढ़ करना है, ताकि नागरिकों को बेहतर शहरी सुविधाएं मिल सकें. बैठक में वरीय उपसमाहर्ता शिवम गुप्ता, नगर परिषद के उपाध्यक्ष धनंजय यादव, वार्ड पार्षद राजेश कुमार गुप्ता, प्रीति सोनी, कमलावती देवी, विजयलक्ष्मी देवी, दीपक मिश्रा, पप्पू माझी, रघुवर पंडित, लाल बाबू सिंह सहित अन्य सभी पार्षदगण उपस्थित रहे. सभी ने नगर परिषद को बेहतर बनाने की दिशा में मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel