26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महामारी से बचाव के लिए 3655 पशुओं काे लगायी गयी वैक्सीन

बैकुंठपुर. जिला पशुपालन विभाग के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र में महामारी से बचाव को लेकर पशुओं को टीकाकरण किया जा रहा है.

बैकुंठपुर. जिला पशुपालन विभाग के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र में महामारी से बचाव को लेकर पशुओं को टीकाकरण किया जा रहा है. शनिवार तक 3655 मवेशियों काे टीका लगाया जा चुका था. टीकाकरण अभियान डोर-टू-डोर चलाया जा रहा है. बता दें कि बरसात शुरू होने से पहले बचाव को लेकर पशुपालन विभाग विशेष अभियान चला रहा है. बैकुंठपुर के पशुपालन पदाधिकारी प्रवीण कुमार सिन्हा ने बताया कि बरसात के दिनों में मवेशियों में खुरपका एवं मुंहपका बीमारी का प्रकोप शुरू हो जाता है. यह समस्या 15 जून से 15 सितंबर के बीच बनी रहती है. लेकिन इस बार समय से पहले ही मवेशियों का टीकाकरण शुरू कर दिया गया है. ताकि बिमारी पर नियंत्रण पाया जा सके. उन्होंने बताया कि अभियान के तहत इस बार महिला टीकाकर्मियों को भी शामिल किया गया है. पशु चिकित्सा पदाधिकारी ने शनिवार को खैरा आजम पंचायत के कई गांवों में टीकाकरण अभियान का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने संबंधित टीकाकर्मियों को कई आवश्यक निर्देश दिये. इसके अलावे रेवतिथ, परसौनी व आजवीनगर पंचायतों के गांवों में चल रहे टीकाकरण अभियान का भी उन्होंने निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि 20 मई तक चलने वाले टीकाकरण अभियान में 17 कर्मियों को लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel