26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रक के केबिन में छिपा कर ले जायी जा रही 484 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद

बरौली. अहले सुबह पुलिस को शराब के कारोबारियों के खिलाफ एक बड़ी सफलता हाथ लगी और खाली ट्रक के केबिन में चालक के सिर के ऊपर खाली जगह बनाकर उसमें रखी 56 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी गयी.

बरौली. अहले सुबह पुलिस को शराब के कारोबारियों के खिलाफ एक बड़ी सफलता हाथ लगी और खाली ट्रक के केबिन में चालक के सिर के ऊपर खाली जगह बनाकर उसमें रखी 56 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी गयी. यह शराब लगभग 484 लीटर है. थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक खाली ट्रक में सीवान की ओर से सरफरा सीवान पथ पर अंग्रेजी शराब बेचने के लिए ले जायी जा रही है. सूचना पर थानाध्यक्ष ने एएसआइ दीपक कुमार, शमशाद रजा के साथ पुलिस टीम में छोटन मिश्रा, अरशद अली सहित पुलिस बल को ट्रक घेरने के लिए भेजा. पुलिस टीम ने उक्त ट्रक को रतनसराय ढाले के पास घेर लिया, पुलिस को देखते ही चालक दल का एक सदस्य ट्रक से कूद कर भाग गया जबकि चालक राजीव कुमार जो वैशाली जिले के महुआ थाना के छतवारा गांव का है, उसे पकड़ लिया गया. ट्रक को थाने लाकर केबिन खोला गया तो उसमें से 56 पेटी अंग्रेजी शराब ऑफिसर च्वाइस की बरामद की गयी. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है जबकि ट्रक को जब्त कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel