फुलवरिया. सावन माह के पावन अवसर पर फुलवरिया प्रखंड के दीवान परसा गांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर से शुक्रवार को भव्य कलशयात्रा निकाली गयी. इसमें लगभग 51 सौ कुंवारी कन्याओं ने भाग लिया. हाथी-घोड़े, बैंड-बाजे और झांकियों के साथ जयघोष करते हुए श्रद्धालु मंदिर प्रांगण से निकलकर आधा दर्जन गांवों का भ्रमण करते हुए झरही नदी के तट राजघाट पहुंचे. राजघाट पर आचार्यों और विद्वान पंडितों के सान्निध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कन्याओं ने कलश में पवित्र जल भरा. इसके बाद जल कलश लेकर श्रद्धालु पुनः शिव मंदिर लौटे. आयोजन समिति के सदस्यों ने सुरक्षा, सफाई, जलपान और चिकित्सा जैसी व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा. स्थानीय लोग बताते हैं कि दीवान परसा का यह शिव मंदिर न केवल धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत और आस्था का केंद्र भी है. कलशयात्रा में पूर्व मुखिया अशोक सिंह, विजय राय, विकास राय, अभिषेक कुमार मिश्रा, प्रदीप कुमार, युवराज श्रीवास्तव, विनीत श्रीवास्तव समेत कई श्रद्धालु थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है