थावे. थाना क्षेत्र के भुसाव डेरा स्थित मैरेज हॉल के पीछे नहर से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 630 बोतल देसी शराब बरामद की. गश्ती के दौरान एसआइ सत्यम प्रताप को सूचना मिली थी कि नहर किनारे झाड़ियों में शराब छिपाकर रखी गयी है. छापेमारी के दौरान पुलिस को देखकर दो व्यक्ति भाग निकले. तलाशी में नहर के पास झाड़ियों में छिपाकर रखे दो बोरों में 14 कार्टन देसी शराब बरामद की गयी. थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है