गोपालगंज. शराबबंदी कानून में जब्त की गयी गाड़ियों की नीलामी बुधवार को की गयी. कलेक्ट्रेट परिसर में नीलामी के पहले दिन 69 वाहनों की नीलामी हुई, जिसमें करीब साढ़े 11 लाख का राजस्व विभाग को प्राप्त हुआ. मद्य निषेध अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि शराबबंदी कानून में जब्त की गयी 226 गाड़ियों की नीलामी की जानी है, जिसमें पहले दिन 69 गाड़ियों की नीलामी की गयी. शेष गाड़ियों की गुरुवार को नीलामी की जायेगी. नीलामी के दौरान जिला कोषागार के वरीय कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य, मद्य निषेध विभाग के इंस्पेक्टर जनार्दन प्रसाद आदि मौजूद रहे. वहीं गाड़ियों की नीलामी के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है