26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

82 विद्यालयों को मिले 164 टैब, एचएम को डिजिटल कार्यों में मिलेगी सुविधा

बैकुंठपुर. प्रखंड क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था को और अधिक डिजिटल एवं सुगम बनाने की दिशा में कुचायकोट 82 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को कुल 164 टैबलेट प्रदान किये गये.

बैकुंठपुर. प्रखंड क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था को और अधिक डिजिटल एवं सुगम बनाने की दिशा में कुचायकोट 82 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को कुल 164 टैबलेट प्रदान किये गये. प्रत्येक विद्यालय को दो-दो टैबलेट उपलब्ध कराये गये हैं. इस पहल का उद्देश्य विद्यालयों में शैक्षणिक व प्रशासनिक कार्यों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाना है. टैब वितरण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आशा कुमारी ने बताया कि अब विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति से लेकर अन्य रिपोर्टें ऑनलाइन माध्यम से भेजी जायेंगी. प्रधानाध्यापकों को कार्यों में आसानी हो, इसके लिए उन्हें तकनीकी सहायता भी दी जायेगी. उन्होंने बताया कि मध्याह्न भोजन योजना, बच्चों की उपस्थिति एवं अन्य सरकारी योजनाओं की रिपोर्ट अब इन्हीं टैब के माध्यम से भेजी जायेगी. इससे कार्यों में पारदर्शिता के साथ-साथ समय की भी बचत होगी. टैब वितरण में प्राथमिकता के आधार पर उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों को पहले शामिल किया गया है. इसके बाद माध्यमिक, मध्य और प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को टैब उपलब्ध कराये जा रहे हैं. इस तकनीकी पहल से विद्यालयों के डिजिटल कार्यप्रणाली को गति मिलेगी और प्रधानाध्यापकों को रिपोर्टिंग कार्यों में अब पहले से अधिक सहूलियत महसूस होगी. टैबलेट प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, महेश कुमार पासवान, मो.हिफजुर्रहमान, सुकांत सिंह, मनोज प्रसाद, डॉ अरविंद सिंह, नेशार अहमद, मो ग्यासुद्दीन, मिथिलेश कुमार सुमन आदि को दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel