गोपालगंज. कुचायकोट थाना क्षेत्र के बघउच बाजार में गुरुवार की सुबह आपसी विवाद के दौरान एक किसान पर चाकू से हमला कर दिया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल किसान की पहचान बघउच गांव निवासी शौकत अली के पुत्र शराफत अली के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, शराफत अली गुरुवार की सुबह अपने खेत में ट्रैक्टर ले जा रहे थे, तभी बगल के खेत के लोगों से रास्ते को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दूसरे पक्ष के लोगों ने धारदार चाकू से शराफत पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. परिजनों द्वारा घायल को तुरंत कुचायकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देख उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. फिलहाल शराफत अली का इलाज डॉक्टरों की निगरानी में जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है