फुलवरिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के जटहा गांव में सोमवार की सुबह खेत में काम कर रहे एक किसान पर पुरानी रंजिश को लेकर तीन हमलावरों ने रॉड व लाठी-डंडे से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. किसान को बचाने आयी उसकी पत्नी और भाई को भी हमलावरों ने बेरहमी से पीटा. इस हमले में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुलवरिया में भर्ती कराया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. पीड़ित किसान जटहा गांव निवासी जितेंद्र सिंह ने इस संबंध में फुलवरिया थाने में तीन नामजद हमलावरों के विरुद्ध लिखित शिकायत दर्ज करायी है. दर्ज शिकायत के अनुसार सोमवार की सुबह किसान जितेंद्र सिंह अपने खेत में काम कर रहे थे. इसी दौरान गांव के ही तीन लोग हाथ में रॉड और लाठी-डंडा लेकर पहुंचे और बिना किसी कारण गाली-गलौज करने लगे. जब किसान ने इसका विरोध किया, तो उन पर अचानक हमला कर दिया गया. हमले में किसान गंभीर रूप से घायल होकर मूर्छित हो गया. शोरगुल सुनकर मौके पर पहुंची किसान की पत्नी रीना देवी को भी आरोपितों ने बाल पकड़कर घसीटा और बेरहमी से पीटा. खेत में काम कर रहे किसान के छोटे भाई मुन्ना सिंह को भी हमलावरों ने बुरी तरह पीट डाला. पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि हमलावरों ने उसकी पत्नी और उसके गले से सोने की चेन भी जबरन छीन ली. जाते-जाते हमलावरों ने जान से मारने की धमकी दी. फुलवरिया थाने की पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है