हथुआ. हथुआ नगर में रामनवमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में भगवान श्री राम व सीता की झांकी, डीजे व ढोल नगाड़े के साथ बड़ी संख्या में बाइक सवार युवा शामिल हुए. श्रीराम के गीतों व धुनों पर राम भक्त झूमते नजर आये. जय श्रीराम के जयकारे से हथुआ व इसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्र गुंजायमान हो गये. शोभायात्रा हथुआ बाजार के महावीर मंदिर से निकलकर हथुआ गांव, सोहागपुर, महैचा, बरी ईशर, नयागांव, मनीछापर होती हुई सिंगहा, टड़वा, मछागर जगदीश, बस स्टैंड, मधवा लाल, मुंडेरा, रतनचक होती हुई महावीर मंदिर पर समाप्त हो गयी. व्यवस्था में राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष सोनू बाबा, राशु पांडेय, उपेन्द्र शर्मा, मंटू मोदनवाल, सोनन चावला, प्रिंस उपाध्याय आदि कार्यकर्ता थे. उधर शोभायात्रा के चलते प्रशासन भी पूरी तरह चाक-चौबंद रहा. सभी संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल व मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी थी. शोभायात्रा में भारी संख्या में पुलिस के महिला व पुरुष जवान चल रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है