गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के बेरिया ख्वाजेपुर गांव में सोमवार की रात एक युवक की करेंट लगने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान गांव निवासी ध्रुप साह के पुत्र राजीव कुमार के रूप में की गयी है. परिजनों के अनुसार, सोमवार की रात राजीव अपने कमरे में लगे पंखे को ठीक कर रहा था, तभी उसे तेज बिजली का झटका लगा. वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया. आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताकर पटना मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. लेकिन पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. राजीव की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी. घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है