गोपालगंज. जिले के गोपालगंज क्लब में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में बाजार सुरक्षा समिति की अहम बैठक की गयी. इस बैठक में व्यवसायी संघ, व्यापार मंडल, नगर परिषद के जन प्रतिनिधि एवं स्थानीय व्यवसायियों ने भाग लिया. बैठक के दौरान व्यापारियों ने बाजार क्षेत्र में बढ़ती चोरी, जाम, असामाजिक गतिविधियों एवं सुरक्षा संबंधित समस्याओं को पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखा. साथ ही बाजार की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाने, नियमित गश्ती बढ़ाने और ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने जैसे सुझाव भी दिये गये. पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जायेगा और सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाया जायेगा. बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई और सभी पक्षों ने सामूहिक सहयोग से बाजार को सुरक्षित बनाने की प्रतिबद्धता जतायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है