फुलवरिया. प्रखंड के प्रमुख व्यावसायिक केंद्र बथुआ बाजार बरैठा स्थित प्राचीन शिव मंदिर के पुनर्निर्माण को लेकर गुरुवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. यह शोभायात्रा अयोध्या के प्रसिद्ध दशरथ गद्दी से पधारे परम पूज्य महंत श्री बृजमोहन दास महाराज के सान्निध्य में मंदिर परिसर से शुरू होकर विभिन्न गांवों का भ्रमण करती हुई पुनः मंदिर परिसर में संपन्न हुई. शोभायात्रा बथुआ बाजार, बिरछा बथुआ, कुंवर बथुआ, रामपुर, फुलवरिया, माड़ीपुर, छतू बथुआ सहित दर्जनों गांवों से गुजरी. शोभायात्रा में शामिल हाथी-घोड़े, झांकियां, ढोल-नगाड़ों की ध्वनि और भजन-कीर्तन की मधुर स्वर लहरियों ने संपूर्ण क्षेत्र को भक्तिमय वातावरण में परिवर्तित कर दिया. रास्ते भर श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की गयी. विशेष रूप से बथुआ बाजार और माड़ीपुर बाजार में फूलों की बारिश ने नयनाभिराम दृश्य उपस्थित किया. आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि मंदिर का निर्माण कार्य शीघ्र युद्ध स्तर पर प्रारंभ किया जायेगा और इसे भव्य स्वरूप प्रदान किया जायेगा. प्रस्तावित मंदिर में भगवान शिव के साथ-साथ श्रीराम-जानकी एवं श्रीहनुमान जी की मूर्तियां भी प्रतिष्ठित की जायेंगी. शोभायात्रा में अनंत विभूषित स्वामी श्री रामानुजाचार्य जी महाराज, बड़े बाबा वैष्णव, विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रसार प्रमुख, बजरंग दल संस्कृत भारती के खाड़ी देश प्रभारी शैलेंद्र पुरोहित उर्फ तुना बाबा प्रमुख के अलावा सतीश कुमार साहू, चंदन जायसवाल, गुलशन कुमार, कृष्ण गुप्ता, पंकज राय, सिद्धार्थ आनंद, आदित्य कुमार, डॉ संजय मिश्र, रितेश सिंह, दिनेश राम, संदीप गुप्ता, कुश कुणाल सहित दर्जनों गांवों से श्रद्धालु शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है