हथुआ. मंगलवार की सुबह हथुआ टैक्सी स्टैंड पर अचानक अफरातफरी मच गयी. एक बाइक के वाइजर से अजगर का बच्चा निकलने लगा. बाइक चला रहा युवक बाइक रोक कर चिल्लाने लगा. आसपास के लोग इकट्ठा हो गये. बाइक चला रहे युवक ने लोगों से बाइक के वाइजर की तरफ इशारा किया, तो बाइक के वाइजर में अजगर सांप का बच्चा पड़ा हुआ था. उक्त युवक मीरगंज थाना क्षेत्र के सेमरांव गांव के अमित सिंह बताया जाता है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि घर से वह मीरगंज के लिए बाइक से सवार होकर आ रहा था. पांच किमी दूरी तय करने के बाद अचानक उसकी नजर बाइक के वाइजर पर पड़ा तो अजगर का बच्चा चिपका हुआ था. सांप को देख उसके होश उड़ गये. किसी तरह हिम्मत जुटा कर बाइक रोकी तथा आस-पड़ोस के लोगों से कहा. बाद में लोगों के इकट्ठा होने के बाद किसी तरह से अजगर को बाहर निकाला गया. तब जाकर युवक ने राहत की सांस ली. समाचार लिखे जाने तक अजगर के बच्चे को एक बोरा में रखा गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है