विजयीपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के मठिया मुसहर टोली गांव के समीप शुक्रवार को खेत से एक बोरी में छुपाकर रखी गयी शराब बरामद की गयी. पुलिस को इस संबंध में गुप्त सूचना मिली थी कि एक सूती बोरी से शराब जैसी गंध आ रही है, जो गांव के पास खेत में पड़ी है. सूचना मिलते ही एसआइ अजय कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस के पहुंचने पर मठिया, मटियरी और आसपास के गांवों के करीब दो दर्जन युवक घटनास्थल पर मौजूद थे. जब पुलिस ने बोरी खोली, तो उसमें प्लास्टिक के पैकेट में बड़ी मात्रा में देसी शराब पायी गयी. पूछताछ के दौरान किसी ने भी बोरी के मालिकाना हक की जानकारी नहीं दी. स्थानीय युवकों ने बताया कि बोरी सुबह से ही खेत में पड़ी थी और उसमें से शराब जैसी तेज गंध आ रही थी, पर यह बोरी वहां कैसे आयी, इसकी जानकारी किसी को नहीं है. थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि शराब जब्त कर ली गयी है और मामले की जांच की जा रही है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी. पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई जारी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है