26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शुगर मिल को फिर चालू कराने समेत विभिन्न मांगों को लेकर सासामुसा में किया धरना-प्रदर्शन

सासामुसा. कुचायकोट प्रखंड के औद्योगिक बाजार सासामुसा में राज सोनी के नेतृत्व में शुगर मिल को पुनः चालू कराने, लंबी दूरी की ट्रेन चलाने और ट्रेनों के ठहराव को लेकर एक जोरदार धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया.

सासामुसा. कुचायकोट प्रखंड के औद्योगिक बाजार सासामुसा में राज सोनी के नेतृत्व में शुगर मिल को पुनः चालू कराने, लंबी दूरी की ट्रेन चलाने और ट्रेनों के ठहराव को लेकर एक जोरदार धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया. प्रदर्शन में सैकड़ों किसान, मजदूर और स्थानीय युवा शामिल हुए, जो तीन वर्षों से बंद पड़ी शुगर मिल के कारण अपनी आजीविका पर गहरा असर महसूस कर रहे हैं. धरने में शामिल ग्रामीणों ने बताया कि शुगर मिल क्षेत्र की रीढ़ है और इसके बंद रहने से गन्ना किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है, वहीं बेरोजगारी बढ़ रही है. राज सोनी ने कहा कि यह केवल एक मिल नहीं है, बल्कि हजारों परिवारों की रोज़ी-रोटी का जरिया है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गयीं, तो आंदोलन और भी व्यापक रूप लेगा. प्रदर्शन में आसपास के पंचायतों के जनप्रतिनिधि, युवाओं, महिलाओं और किसानों ने भी भाग लिया. शांतिपूर्ण तरीके से हुए धरने के दौरान प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को तेज किया जायेगा. धरने में सुनील, गुड्डू, सुफियान राना, सोनू, रियाद, अफजल, पंकज, राहुल, अनिल, मिठू, मनीष, अजीत, सूरज सोनी, मुकेश, चंदन सहित कर्ह ग्रामीण और दुकानदार मौजूद थे.

प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांगें

-शुगर मिल को अविलंब चालू किया जाये

-किसानों के बकाया भुगतान की गारंटी मिले

– स्थानीय युवाओं को मिल में नौकरी देने का हो प्रावधान

– मिल के पुनर्उद्धार की समय सीमा घोषित की जाये

– पाटलिपुत्र व गोमती नगर ट्रेन का सासामुसा में हो ठहराव

– थावे रूट से लंबी दूरी की ट्रेन चलाने की सुविधा मिले

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel