गोपालगंज. जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा रेलवे स्टेशन के समीप शनिवार को एक महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. घटना के बाद क्षेत्र में अफरातफरी मच गयी. समाचार भेजे जाने तक महिला की पहचान नहीं हो सकी थी. जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक पर महिला का शव देख पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि महिला की उम्र लगभग 40 वर्ष हो सकती है. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है. पुलिस आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाल रही है और महिला की पहचान सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है. फिलहाल शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है