गोपालगंज. बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सिरसा सिढा गांव में मंगलवार को करेंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. मृत महिला सिरसा सिढा गांव के निवासी भीम राम की 35 वर्षीया पत्नी अनिता देवी के रूप में की गयी, परिजनों के अनुसार मंगलवार की सुबह अनिता देवी खेत में काम करने गयी थीं. खेत के पास से गुजरे बिजली के तार में अचानक करेंट दौड़ गया, जिससे महिला उसकी चपेट में आ गयी और गंभीर रूप से झुलस गयीं. घटना को देखकर खेत में काम कर रहे अन्य मजदूर और किसान दौड़कर मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गये. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव को स्थानीय पुलिस सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. मृतका के घर में कोहराम मच गया, अनिता देवी के छोटे-छोटे बच्चों का रो-रोकर अचेत होने लगे, जिन्हें देख हर किसी की आंखें नम हो गयीं. गांव में शोक का माहौल है और लोग बिजली विभाग की लापरवाही पर आक्रोश जता रहे थे, पुलिस ने घटना की जानकारी ली और मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है