फुलवरिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के शुक्रवलिया गांव में रविवार को जेसीबी से मिट्टी काटने से मना करने पर एक महिला पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया. घायल महिला सोनामती देवी को ग्रामीणों की मदद से फुलवरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. पीड़िता ने फुलवरिया थाने में ओमप्रकाश सिंह सहित छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोप है कि आरोपितों ने महिला के घर की नींव के पास से मिट्टी काटना शुरू किया था. विरोध करने पर उन्होंने गाली-गलौज कर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. फुलवरिया थानाध्यक्ष जयहिंद यादव ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है. घटना को लेकर गांव में तनाव का माहौल है और पीड़ित परिवार ने जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है