थावे. स्थानीय पुलिस ने देसी शराब के साथ एक महिला को घर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को सूचना मिली कि बगहा सैदा डेरा पर शराब बेची जा रही है. पुलिस जब बगहा सैदा डेरा पर सुनैना देवी के घर के पास पहुंची, तो एक महिला पुलिस को देखकर भागने लगी. उसे पुलिस बल द्वारा पकड़ लिया गया. पुलिस द्वारा पकड़ायी महिला सुनैना देवी के घर की तलाशी लेने पर छह कार्टन में 264 टेट्रा पैक देसी शराब बरामद की गयी. पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि उसके पति राजू मांझी शराब लाकर देते हैं और उसे वह बेचती है. पुलिस ने इस मामले में सुनैना देवी और उसके पति राजू मांझी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी कर सुनैना देवी को रविवार को न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है