थावे/सिधवलिया. दिघवा दुबौली स्टेशन के पास शनिवार को चलती ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गयी. रेल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. मृतक की पहचान बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के खजुहटी गांव निवासी सुरेंद्र सिंह के 22 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के रूप में हुई है. रेल थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि अंकित छपरा कचहरी से थावे जा रही सवारी गाड़ी संख्या 15110 से अपने घर लौट रहा था. वह ट्रेन के गेट पर बैठा हुआ था. जैसे ही ट्रेन दिघवा दुबौली स्टेशन के पास पहुंची, अचानक संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. एसआइ विजय कुमार चौधरी और राकेश ठाकुर ने शव को बरामद कर कानूनी प्रक्रिया पूरी की. रेल पुलिस ने हादसे की पुष्टि करते हुए लोगों से यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है