भोरे. स्थानीय थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में धान की बोआइ कर रहे युवक पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. घायल युवक की पहचान गांव के भीम तिवारी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि भीम तिवारी अपने खेत में ट्रैक्टर से जुताई कर रहे थे. इसी दौरान गांव के ही नीतीश तिवारी, सतीश तिवारी, शिवनारायण तिवारी, जोधा तिवारी, अंशु तिवारी, दिलीप तिवारी और दीपांशु तिवारी पहुंचे और अचानक लाठी-डंडे से हमला कर दिया. मारपीट के दौरान भीम तिवारी बुरी तरह घायल हो गये. शोर सुनकर जब उनकी मां बीच-बचाव करने पहुंचीं, तो आरोपियों ने उनके गले से मंगलसूत्र और भीम तिवारी की चेन भी छीन ली. घटना के बाद परिजनों ने घायल को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने पीड़ित के बयान पर सभी सातों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है