विजयीपुर. थाना क्षेत्र के डीघवा सरेया गांव का एक युवक बीते 9 जून से लापता है. युवक की पहचान सत्यप्रकाश मिश्रा के पुत्र भास्कर मिश्रा के रूप में हुई है, जो कपड़ा खरीदने के उद्देश्य से भटनी गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा. परिजनों ने बताया कि भास्कर नौ जून को अपनी बाइक से घर से निकला था. दोपहर लगभग दो बजे तक उसकी अपने परिवार से बातचीत हुई, लेकिन इसके बाद उसका मोबाइल अचानक बंद हो गया. कई घंटे बीत जाने के बाद जब वह घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, परंतु उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिला. काफी खोजबीन के बाद भास्कर के पिता ने विजयीपुर थाना में बेटे के लापता होने की लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है. परिजनों में बेटे को लेकर गहरी चिंता और बेचैनी देखी जा रही है. गांव के लोग भी युवक की सुरक्षित वापसी की प्रार्थना कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि हर संभव दिशा में जांच की जा रही है और जल्द ही युवक का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है