कुचायकोट. स्थानीय पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक चोरी की बाइक जब्त करने के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्त में आया युवक दयाराम मठिया गांव का अमन यादव है. पुलिस ने बताया कि भठवा मोड़ के पास वाहन जांच की जा रही थी कि इसी क्रम में जब बाइक के कागजात की मांग की गयी, तो बाइक चालक ने कागज देने में अपनी असमर्थता व्यक्त की. पुलिस ने जब पूछताछ शुरू की, तो बाइक चालक ने चोरी की बाइक होने की बात स्वीकार कर ली. गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है