फुलवरिया. फुलवरिया थाना क्षेत्र के सेलार खुर्द टोला धुसा गांव में गुरुवार की देर शाम खेत में पाइप हटाने के विवाद को लेकर 25 वर्षीय हरकेश यादव पर कुदाल से जानलेवा हमला किया गया. खेत की जुताई के दौरान पाइप फटने पर बहस मारपीट में बदल गयी. इसमें हमलावरों ने लाठी-डंडे से पीटने के बाद कुदाल से वार कर दिया. गंभीर रूप से घायल हरकेश को प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल होते हुए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, हालांकि खबर भेजे जाने तक थाने में लिखित शिकायत दर्ज नहीं हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है