गोपालगंज. अभाविप के कमला राय कॉलेज इकाई ने कॉलेज में परशुराम जयंती मनायी. तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद उनके व्यक्तित्व ओर कृतित्व पर प्रकाश डाला गया. कॉलेज इकाई अध्यक्ष विकी कुशवाहा ने कहा कि यह दिन धर्म, साहस और भक्ति की विजय का प्रतीक है, जो भगवान परशुराम के जीवन और शिक्षाओं को दर्शाता है, जो एक योद्धा-ऋषि थे, जो अपने युद्ध कौशल और धर्म के प्रति प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते थे. भगवान विष्णु के इस अवतार को आक्रामक और युद्ध में माहिर माना जाता है. विज्ञान संकाय अध्यक्ष पलक सिंह ने कहा कि अभाविप द्वारा परशुराम जयंती का आयोजन छात्रों और युवाओं में भारतीय संस्कृति और मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. मौके पर कमला राय कॉलेज के प्राचार्य प्रो डॉ हरिकेश पाण्डेय, प्रो प्रवीण पांडेय, प्रो अमित कुमार, बड़ा बाबू अविनाश सिंह, इकाई उपाध्यक्ष तेजस्वी कुशवाहा, कोषाध्यक्ष संकेत कुमार, सह मंत्री गोलू शुक्ला, विज्ञान संकाय अध्यक्ष पलक सिंह, प्रकाश कुमार, विवेक, अंजलि गुप्ता सहित दर्जनों छात्र भी शामिल रहे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है