22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अभाविप ने कॉलेज में मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

हथुआ. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की हथुआ इकाई द्वारा महाविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर फलदार व छायदार पौधे लगाये गये.

हथुआ. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की हथुआ इकाई द्वारा महाविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर फलदार व छायदार पौधे लगाये गये. इसमें आम, अमरूद, जामुन, आंवला एवं रक्त शर्करा और उच्च रक्तचाप को कम करने के लिए महोगनी के पौधे लगाये गये. साथ ही भीषण गर्मी में पक्षियों को अन्न-जल उपलब्ध करने हेतु ”सकोरा अभियान” की शुरुआत भी की गयी. प्राचार्य प्रो डाॅ अवधकिशोर पांडेय ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एक सामूहिक सोच होनी चाहिए इसलिए हमें ऑक्सीजन के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए. इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अमित कुमार सुमन ने बताया कि बढ़ते प्रदूषण और कई खतरनाक बीमारियों से बचाव के लिए हमें स्वच्छ ऑक्सीजन की अत्यंत आवश्यकता होती है. अर्थशास्त्र के प्राध्यापक प्रो राजेश्वर बैठा ने सकोरा अभियान के तहत पक्षियों के लिए चावल और जल को रखा और इस भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए अन्न-जल अपने-अपने घरों की छत पर रखने के लिए आग्रह किया. अभाविप हथुआ के नगर मंत्री प्रतीक मिश्रा ने जीवन के लिए आवश्यक पेड़-पौधे की कीमत को बताते हुए ये संकल्प लिया कि हर व्यक्ति को कम से कम एक-एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए. मौके पर कॉलेज अध्यक्ष अमित सिंह, कॉलेज उपाध्यक्ष अभिनंदन सिंह एवं यश कुमार, कॉलेज मंत्री अमित कुमार एवं अन्य कार्यकारिणी सदस्य सुजीत कुमार, अंशु, सानिया, पूजा, नेहा, साक्षी पांडेय आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel