23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्राचार्य को सौंपा 11 सूत्री मांग पत्र

हथुआ. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की हथुआ इकाई द्वारा गोपेश्वर महाविद्यालय, हथुआ की नवनियुक्त प्राचार्या प्रो डॉ अंजलि गुप्ता को महाविद्यालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं व मूलभूत सुविधाओं की कमी के संबंध में 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा.

हथुआ. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की हथुआ इकाई द्वारा गोपेश्वर महाविद्यालय, हथुआ की नवनियुक्त प्राचार्या प्रो डॉ अंजलि गुप्ता को महाविद्यालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं व मूलभूत सुविधाओं की कमी के संबंध में 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा. साथ ही महाविद्यालय में छात्रों की नाममात्र उपस्थिति, नियमित वर्ग व पुस्तकालय संचालन, प्रयोगशालाओं की स्थिति में सुधार, महिला सुरक्षा, दिन व रात्रि पहरेदार, साइकिल स्टैंड, छात्रा कॉमन रूम, खेल-कूद सामग्री, नॉन-टीचिंग स्टाफ, महाविद्यालय में स्नातकोत्तर की पढ़ाई की व्यवस्था आदि की व्यापक कमी को दर्शाया गया. प्राचार्या द्वारा आश्वासन दिया गया है कि उक्त समस्याओं पर विचार कर जल्द ही निराकरण किया जायेगा तथा उनके इस कार्यकाल अवधि में महाविद्यालय का सर्वांगीण विकास होगा. साथ ही महाविद्यालय की रूपरेखा बदलने के लिए हर संभव प्रयास भी करेंगी. मौके पर विभाग संयोजक अनीश कुमार, जिला सह संयोजक नवीन सोलंकी, हथुआ नगर मंत्री प्रतीक मिश्रा,कॉलेज अध्यक्ष अमित सिंह,कॉलेज मंत्री अमित कुमार, कॉलेज उपाध्यक्ष अभिनंदन व यश कुमार,अदिति कुमारी,जानू कुमारी,अभिषेक कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel