गोपालगंज. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली. यात्रा में सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए और देशभक्ति के नारों से पूरा शहर गूंज उठा. नगर मंत्री सूरज कुमार चंदन ने कहा कि यह यात्रा पहलगाम में हुए आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब है. उन्होंने कहा, यह आतंकवादी संगठनों और उन्हें पनाह देने वाले पाकिस्तान के लिए कड़ा संदेश है कि भारत किसी भी आतंकी हमले का जवाब देना जानता है. अभाविप के कार्यकर्ता अनीश कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद हमेशा भारतीय सेना के साथ खड़ी है और हर मोर्चे पर देश के लिए तैयार है. इस तिरंगा यात्रा में नगर परिषद अध्यक्ष हरेंद्र चौधरी, डॉ. विशाल गुप्ता, सन्नी सिंह, विकास, राजन तिवारी, अभिषेक पांडेय, रोहित जायसवाल, मोहित पटेल, रवि चौहान, आदित्य, डिफेंस ट्रेनर मुकुल सर, बिट्टू सर, अर्जुन सर, अरविंद सर, अमित सर, तेजस्वी कुशवाहा, आर्यन पांडेय और रितिक पंडित जैसे गणमान्य लोग भी शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है