24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

gopalganj news : बारात में हुआ बवाल : जातीय टिप्पणी, हथियारों से हमला व जेवरात लूट का आरोप

gopalganj news : पैकौली बढ्दो में मारपीट मामले ने पकड़ा तूल, दोनों पक्षों ने दर्ज करायी प्राथमिकी, पांच गिरफ्तार

फुलवरिया. थाना क्षेत्र के पैकौली बढ्दो गांव में बारात के दौरान हुए विवाद ने गंभीर रूप ले लिया है. मारपीट के इस मामले को लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के विरुद्ध फुलवरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक पक्ष से बुलेट राम और दूसरे पक्ष से अलगू यादव, चंदन यादव, अर्जुन यादव तथा कोदई यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पैकौली बढ्दो गांव निवासी बुलेट कुमार राम ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें गांव के ही कोदई यादव समेत कुल 12 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. गांव में आयी बारात देखने गये थे, तभी उक्त सभी आरोपितों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया. किसी तरह जान बचाकर हम लोग वहां से भाग निकले. अगले दिन सुबह फिर से हमलावरों ने घेर कर मारपीट की, जिससे कई लोग लहूलुहान हो गये. वहीं, दूसरे पक्ष से रामू यादव ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें बुलेट राम सहित नौ लोगों को नामजद किया गया है. रामू यादव ने आरोप लगाया है कि उनकी बहन की बारात आयी थी. इसी दौरान रात करीब 12 बजे बुलेट राम समेत अन्य लोग हथियारों से लैस होकर बारात स्थल पर पहुंचे और लगभग पांच लाख रुपये मूल्य के जेवरात लूट लिये. विरोध करने पर बारातियों को जान से मारने की धमकी दी गयी. डर के कारण बारातियों ने रात में कुछ नहीं बताया. सुबह जब जानकारी मिली, तो पूछताछ के लिए मेरे दादा सहित अन्य लोग गये. थानाध्यक्ष जयहिंद यादव ने बताया कि दोनों पक्षों की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel