21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

थावे में प्राइवेट स्कूल से चोरी किये गये सामान के साथ आरोपित हुआ गिरफ्तार

थावे. स्थानीय थाना क्षेत्र के शिवस्थान गांव स्थित एक निजी विद्यालय में 16 जून की रात लगभग दो लाख रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली गयी.

थावे. स्थानीय थाना क्षेत्र के शिवस्थान गांव स्थित एक निजी विद्यालय में 16 जून की रात लगभग दो लाख रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली गयी. विद्यालय प्रबंधक मोहम्मद सोहैल द्वारा दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, चोरों ने विद्यालय परिसर में घुसकर एलसीडी टीवी, प्रिंटर, छह बैट्री समेत अन्य कीमती सामान चुरा लिये. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर छापेमारी कर चोरी के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान बरौली थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर सात निवासी आजाद अंसारी के रूप में हुई है, जो थावे में बिहार सिनेमा हॉल के पीछे राहिल मुहल्ले में किराये पर रह रहा था. थानाध्यक्ष हरेराम कुमार के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में आजाद अंसारी के ठिकाने से चोरी गये एलसीडी टीवी, रिमोट, दो बैट्री, प्रिंटर और इन्वर्टर बरामद किये गये. पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस कार्रवाई में एएसआइ नीरज कुमार पांडेय समेत पुलिस बल शामिल रहा. पुलिस अन्य संलिप्त चोरों की तलाश में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel