गोपालगंज. सांवली होने के कारण विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया जाने का मामला सामने आया है. मांझागढ़ थाना क्षेत्र के नया टोला की रहने वाली बबीता देवी की शादी एक वर्ष पूर्व मीरगंज थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 के रहने वाले प्रदीप कुमार के साथ हुई थी. शादी के बाद ससुराल जाने पर विवाहिता को सांवली होने का आरोप लगाते हुए प्रताड़ित किया जाने लगा. कुछ दिनों बाद ही विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया. पीड़िता के परिजनों ने इसको लेकर कई बार पंचायती भी करायी, लेकिन ससुराल के लोग उसे रखने को तैयार नहीं हैं. पीड़िता ने पति सहित सात लोगों के खिलाफ महिला थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है