गोपालगंज. गर्मी ने बेहाल कर दिया है. 17 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से लू चली. गर्मी का आलम ये है कि एयरकंडीशन घर में बैठे लोगों के होंठ लगातार सूख रहे हैं.
वहीं, धूप में बाहर निकलते जैसे सूरज की रोशनी तपा दे रही है. जमीन से तवे की तरह से आंच निकलती रही. भीषण गर्मी ने पांच दिनों में ही हाल बेहाल कर दिया है. शुक्रवार को तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. दोपहर में सड़क पर चल रहे लोगों की त्वचा पर धूप से जलन का एहसास हो रहा था. उसके बाद भी हवा जैसे किसी भट्टी से निकलकर सीधे शरीर को छू रही हो. धूप इतनी सख्त है कि छतों पर रखीं टंकियों का पानी भी सुबह 10 बजते ही खौल उठ रहा है. दोपहर में धूप से तपीं घरों की दीवारें रात 12 बजे तक ठंडी नहीं हो पा रहीं हैं. लू के थपेड़ों ने आवागमन को प्रभावित किया. बहुत जरूरी होने पर ही लोग घरों से बाहर निकले. जो बाहर निकले वे पूरी तरह से शरीर को ढक कर निकले थे.दो दिनों तक बादल और बारिश का यलो अलर्ट जारी
मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय हो गया है, अगले दो दिनों तक बादल और बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते हवा नमी लायेगी और बारिश करा सकती है. इसके प्रभाव से रविवार को तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है. साथ ही, बूंदाबांदी तो सोमवार को बारिश और आंधी की संभावना है, जिससे तापमान में चार डिग्री तक गिरावट दर्ज हो सकती है. इससे रविवार से पूरे एक सप्ताह तक मौसम के खुशनुमा रहने और लू से राहत मिलने की उम्मीद है.गर्मी का मिजाज सख्त
शनिवार को पारा 41.1 डिग्री सेल्सियस तक चला गया. ये सामान्य से 1.3 डिग्री ऊपर था. वहीं न्यूनतम तापमान 25.4 रिकॉर्ड किया गया. जो सामान्य से 3.4 डिग्री अधिक रहा. शहर में अप्रैल माह में गर्मी का मिजाज सख्त होने से पिछले दिनों से जहां अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पार जा रहा था. तो शनिवार को इसमें 1.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आयी. दिन में कड़ी धूप और गर्म हवा के थपेड़ों ने लोगों को बेहाल किया.डीएम ने बदली स्कूलों की टाइमिंग
हीटवेव से बढ़ रहे तापमान, विशेष रूप से दोपहर के समय बढ़ रही भीषण गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है, जिसे देखते हुए डीएम प्रशांत कुमार सीएच द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा-163 के तहत जिले के सभी निजी-सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों सहित) निजी कोचिंग संस्थानों में दोपहर 11:45 बजे के बाद सभी शैक्षणिक गतिविधियों पर दिनांक 30 अप्रैल तक प्रतिबंध लगाया गया है. जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि उक्त आदेश के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियों को पुनर्निर्धारित करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है