गोपालगंज. जिले में शराब तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस और उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 1282 लीटर देसी व विदेशी शराब जब्त की है. इस दौरान पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक किशोर को निरुद्ध किया गया है. फुलवरिया थाना क्षेत्र के कोयलादेवा पिकेट के पास छापेमारी कर पुलिस ने एक बोलेरो, दो बाइकें और 720 लीटर (80 कार्टन) देसी शराब बरामद की. इस मामले में भोरे थाना क्षेत्र के पडरौना गांव निवासी अजय राय के पुत्र राहुल राय और सेमरौना गांव निवासी विपिन बिहारी दुबे के पुत्र अप्पू दुबे को गिरफ्तार किया गया. वहीं, जादोपुर थाना क्षेत्र के पतहरा से 161 लीटर देसी व विदेशी शराब के साथ एक बालक को हिरासत में लिया गया है. वहीं मीरगंज थाना क्षेत्र के परमान पट्टी से एक स्कॉर्पियो में छिपाकर रखी 162 लीटर देसी शराब को जब्त की गयी. उधर, बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के गम्हारी दियरा स्थित मठिया के पास झाड़ी में छिपाकर रखी गयी 95 लीटर विदेशी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्कर गम्हारी गांव निवासी अमीन राय के पुत्र रामकुमार यादव और सुपन कुमार उर्फ उपेंद्र बताये जा रहे हैं. उत्पाद विभाग की टीम ने मीरगंज थाना क्षेत्र के एकडेंगा गांव के पास 144 लीटर देसी शराब जब्त की है. इस मामले में आरोपित नेरुई निवासी सुशील कुशवाहा फरार है. टीम उसकी और सह आरोपित दशरथ की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है