गोपालगंज. डीइओ ने मांझा प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, शाहबुद्दीन टोला में पठन-पाठन व्यवस्था एवं प्रशासनिक कार्यों में गंभीर लापरवाही पाये जाने पर दो शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मांझा के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा विद्यालय की स्थिति पर समर्पित प्रतिवेदन में बताया गया कि विद्यालय में शिक्षण व्यवस्था अस्त-व्यस्त है, साफ-सफाई की स्थिति बेहद खराब है और शिक्षकों के बीच आपसी रंजिश के कारण विद्यालय का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. इसके साथ ही प्रधानाध्यापक पर भवन निर्माण में गबन के आरोप तथा शिक्षकों के बीच आपसी विवाद के कारण स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बीएओ के द्वारा पूछे गये स्पष्टीकरण का संतोषजनक उत्तर भी प्रस्तुत नहीं किया गया. इन सभी तथ्यों के आधार पर विशिष्ट शिक्षक विजेंद्र कुमार एवं अनुराग कुमार को शिक्षक आचरण के प्रतिकूल आचरण, स्वेच्छाचारिता एवं विभागीय निर्देशों की अवहेलना का दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया गया है. निलंबन अवधि में दोनों शिक्षकों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा एवं उनका निलंबन मुख्यालय प्रखंड संसाधन केंद्र, बरौली निर्धारित किया गया है. आरोप पत्र अलग से गठित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है