गोपालगंज. सांसद सह जद(यू.) राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ आलोक कुमार सुमन ने कलेक्ट्रेट परिसर, सांसद कक्ष में जनता दरबार लगाया. इसमें विजयीपुर, हथुआ, बैकुंठपुर, उचकागांव, गोपालगंज, कुचायकोट, मांझा, बरौली, सिधवलिया, भोरे, फुलवरिया, कटेया प्रखंडों से बड़ी संख्या में अपनी-अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे जरूरतमंद लोगों की बातें सुनी. अधिकतर मामले जमीन के विवाद, प्रधानमंत्री- मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता से इलाज, विदेश से संबंधित समस्याएं, सड़क संबंधी शिकायतें, तथा एम्स, पीजीआइ, लखनऊ में इलाज कराने से जुड़े रहे. क्षेत्र से आये सम्मानित जनता की समस्याएं सुनते हुए सांसद ने समस्याओं के त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित विभागों एवं अधिकारियों को दूरभाष और पत्र के माध्यम से आवश्यक निर्देश दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है