26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम श्री विद्यालयों में मध्य विद्यालयों का संविलियन के बाद 12 एचएम का ट्रांसफर

गोपालगंज. जिले के कई उच्च माध्यमिक विद्यालयों को पीएम श्री विद्यालय घोषित किया गया है. इसके बाद इन विद्यालयों के नजदीकी मध्य विद्यालयों का संविलियन इसी विद्यालय में कर दिया गया.

गोपालगंज. जिले के कई उच्च माध्यमिक विद्यालयों को पीएम श्री विद्यालय घोषित किया गया है. इसके बाद इन विद्यालयों के नजदीकी मध्य विद्यालयों का संविलियन इसी विद्यालय में कर दिया गया. जिन विद्यालयों का संविलयन किया गया है, वह मध्य विद्यालय अब प्राथमिक विद्यालय में बदल गये हैं. ऐसे में उन मध्य विद्यालयों में प्रशासनिक पुनर्गठन के तहत विहित वेतनमान में कार्यरत 12 प्रधानाध्यापकों का स्थानांतरण दूसरे विद्यालयों में किया गया है. जिन प्रधानाध्यापकों का स्थानांतरण किया गया है, उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे 23 मई तक नये विद्यालय में योगदान सुनिश्चित करें. जून महीने का वेतन नव पदस्थापित विद्यालय में उपस्थिति के आधार पर देय होगा. यदि इस आदेश में कोई त्रुटि या टंकणीय भूल हो, तो उसका निराकरण कार्यालय स्तर पर किया जायेगा. यह स्थानांतरण विभागीय दिशा-निर्देशों के तहत किया गया है और भविष्य के आदेशों से प्रभावित हो सकता है.

इन प्रधानाध्यापकों का हुआ स्थानांतरण

बैकुंठपुर प्रखंड में मध्य विद्यालय सिरसा के एचएम प्रवीण कुमार सिंह अब उत्क्रमित मध्य विद्यालय सेरहापुर, सिरसा के एचएम होंगे. सिधवलिया प्रखंड में मध्य विद्यालय महम्मदपुर के एचएम दीलीप कुमार अब उत्क्रमित मध्य विद्यालय बुधसी के एचएम होंगे. कटेया प्रखंड में मध्य विद्यालय गौरा के एचएम रविन्द्र पांडेय अब उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमेया पश्चिम के एचएम होंगे. मध्य विद्यालय कटेया बालक के एचएम ब्रजेश कुमार चतुर्वेदी अब उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोटवां खास के एचएम होंगे. वहीं मध्य विद्यालय कटेया कन्या के एचएम भरत कुमार गुप्ता अब उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमही बांके के एचएम होंगे. हथुआ प्रखंड में बापू मध्य विद्यालय के एचएम प्रभुनाथ राय अब उत्क्रमित मध्य विद्यालय तरउचक के एचएम होंगे. थावे प्रखंड में मध्य विद्यालय रामचंद्रपुर के एचएम संजीव शंकर प्रसाद अब उत्क्रमित मध्य विद्यालय इन्द्रवां बैरम के एचएम होंगे. उचकागांव प्रखंड में मध्य विद्यालय जलालदी टोला के एचएम बृजेश कुमार मिश्र अब उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरिया के एचएम होंगे. बरौली प्रखंड में मध्य विद्यालय बरौली के एचएम मनोज कुमार प्रसाद अब उत्क्रमित मध्य विद्यालय खजुरिया बालक के एचएम होंगे. उच्च माध्यमिक विद्यालय माधोपुर के एचएम कमलेश कुमार पाठक अब उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिपरहिया उर्दू के एचएम होंगे. भोरे प्रखंड में मध्य विद्यालय कल्याणपुर के एचएम भगीरथी प्रसाद अब उत्क्रमित मध्य विद्यालय नदवा के एचएम होंगे. मांझा प्रखंड में उच्च माध्यमिक विद्यालय डुमरिया के एचएम विद्यार्थी सिंह अब उत्क्रमित मध्य विद्यालय सहलादपुर के एचएम होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel