हथुआ. हथुआ अंचल में सर्वे के साथ-साथ सीमा सत्यापन का भी कार्य युद्ध स्तर से चल रहा है. प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्र सीवान, यूपी के देवरिया तथा फुलवरिया एवं उचकागांव प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों का सीमा सत्यापन का कार्य चल रहा है. वहीं रैयत के भूमि सर्वे का भी कार्य किया जा रहा है. सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी ऋतिक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जो रैयत प्रपत्र दो अभी तक जमा नहीं किये हैं, वे जल्द अपने क्षेत्र के अमीन या मछागर लछीराम पंचायत भवन के सर्वे कार्यालय में प्रपत्र को जमा कर दें, जिससे समय से उनके भूमि का सर्वे संबंधित कार्य को पूरा किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है