24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाहन जांच के दौरान शराब लदा ऑटो हुआ जब्त, महिला समेत दो गिरफ्तार

थावे. थाना गेट के सामने सोमवार शाम वाहन जांच के दौरान पुलिस ने देसी शराब से भरा एक ऑटो जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया.

थावे. थाना गेट के सामने सोमवार शाम वाहन जांच के दौरान पुलिस ने देसी शराब से भरा एक ऑटो जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया. प्रशिक्षु एसआइ अवधेश कुमार के नेतृत्व में चल रही जांच के दौरान थावे गोलंबर की ओर से आ रहे एक ऑटो ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, जिसे तत्काल पीछा कर पकड़ लिया गया. तलाशी के दौरान ऑटो में रखे बोरे और कार्टन से 194 टेट्रा पैक देसी शराब बरामद हुई. पुलिस ने ऑटो चालक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चालक की पहचान यूपी के देवरिया जिला स्थित बनकटा थाना क्षेत्र के बतरौली गांव निवासी गुलशन कुमार पासवान के रूप में हुई है. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह अभी विदेशीटोला, राहिल में मंजू देवी को शराब देकर लौट रहा है. बयान के आधार पर पुलिस जब विदेशीटोला पहुंची तो देखा कि एक महिला झाड़ियों में शराब छिपा रही थी. तलाशी में वहां से चार कार्टन में भरी 180 टेट्रा पैक देसी शराब बरामद हुई. महिला की पहचान नगर थाना क्षेत्र के सेमरा पूरब टोला निवासी मंजू देवी के रूप में की गयभ्. पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें मंगलवार को न्यायालय में पेश किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel