बरौली. थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव के एक इंजीनियर की मौत चंडीगढ़ में सड़क दुर्घटना में हो गयी. दुर्घटना के समय इंजीनियर अपनी ड्यूटी से रूम पर जा रहा था. मृत इंजीनियर प्यारेपुर के रिंकु सिंह का बेटा सोहित कुमार उर्फ विनीत था. सोहित ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर ली थी तथा इसी माह उसने चंडीगढ़ की एक कंपनी में ज्वाइन किया था. वह 28 जून को घर से चंडीगढ़ के लिए चला था. सोहित दो भाइयों में छोटा था तथा उसका बड़ा भाई पूर्व से हीं नौकरी कर रहा है. छोटे बेटे के भी इंजीनियर बनने तथा काम में लग जाने से परिजनों में काफी खुशी थी लेकिन यह खुशी ज्यादा दिन नहीं चल सकी. घटना से पहले सोहित ने अपने घर वालों से फोन पर बात की थी तथा अपनी नौकरी के बारे में बताया था कि यहां उसका मन बहुत अच्छा लग रहा है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि ड्यूटी से घर जाते समय हुई दुर्घटना हुई थी, उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी. बेटे की मौत से रिंकु सिंह तथा उनकी पत्नी पर जैसे पहाड़ टूट पड़ा है. सोहित से उन्हें काफी उम्मीदें थी, छोटा बेटा होने के कारण सोहित का ज्यादा लगाव अपनी मां से था. मां को बेटे की मौत की जानकारी जैसे ही मिली, वह बेहोश होकर गिर पड़ीं. कुछ ऐसा ही हाल उसके पिता का भी था. बड़े प्यार और जिम्मेदारी से उन्होंने बेटे को पढ़ा कर इंजीनियर बनाया था, उसे लेकर कई सपने थे लेकिन सारे सपने एक पल में चकनाचूर हो गये. शनिवार को चंडीगढ़ से सोहित का शव प्यारेपुर पहुंचेगा, जहां उसका अंतिम संस्कार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है