गोपालगंज. विश्व रक्तदान दिवस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक अनिश कुमार ने 17वीं बार रक्तदान किया. अनिश ने कहा कि एक यूनिट खून किसी की जिंदगी बचा सकता है. हमारा छोटा सा प्रयास किसी को जीवनदान दे सकता है. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे रक्तदान के लिए आगे आएं और इस पुण्य कार्य में भाग लें. अनिश ने बताया कि समाज में रक्तदान को लेकर कई भ्रांतियां हैं, जिन्हें दूर करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि रक्तदान पूरी तरह सुरक्षित है और इससे न केवल दूसरों की जान बचती है, बल्कि रक्तदाता को भी स्वास्थ्य लाभ होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है